बलिया–जोरहाट एयर बेस से उड़ान भरने के बाद लापता AN 32 विमान के मिलने के बाद उसमें सवार सभी जवानों की मौत की खबर जैसे ही उनके परिजनों को मिली परिजनों के आखों के आंसू सूखने का नाम नही ले रहे है।
उसी विमान में एक बलिया जिले का लाल एस के सिंह भी सवार था । एस के सिंह के पिता का कहना है कि उन्हें पाने पुत्र सूरज कुमार सिंह मौत की पुष्टि टेलीफोन द्वारा जोरहाट एयरबेस से मिली। वही भाई का का कहना है इस विमान को एयरफोर्स से हटा देना चाहिए क्योंकि इसी विमान से कुछ साल पहले उसके मामा की भी मौत हो चुकी है ।
पिता विनोद सिंह तो बेटे की तस्वीर को देखते नही थक रहे है। उनके घर पर सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी हुई है जो सुन रहा है उनकी घर की तरफ दौड़ पड़ रहा है। सूरज के पिता विनोद सिंह की माने तो सूरज अभी मई के महीने ही छुट्टी पर घर आया था और उनको लिवर की बीमारी के इलाज के लिए कह रहा था ।
बता दें बलिया जिले के शोभा छपरा गांव के रहने वाले एस के सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और अभी बीते फरवरी माह में ही उनकी शादी हुई थी । एस के सिंह अपने छोटे दोनों भाइयों को भी सेना में भेजना चाहते थे ।
(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)