INDvsSL: कोलकाता टेस्ट खराब रौशनी के बीच चमके श्रीलंकाई

स्पोेर्ट्स डेस्क — भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गर्डन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन एक बार फिर से पूरा खेल नहीं हो सका. खराब रौशनी की वजह से मैच आज फिर समय से पहले खत्म करना पड़ा.

 

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 165/4 रन बना लिए है.और मुकाबले पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है वही पहली पारी में भारत के स्कोर से महज़ 7 रन पीछे है.वही अब भारत की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है.

हालांकि खराब रोशनी के कारण शनिवार को भी समय से पहले खेल समाप्ते घोषित कर दिया गया, उस समय कप्तामन दिनेश चांदीमल (13) और निरोशन डिकवेला (14) रन बनाकर क्रीज पर थे.तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक श्रीलंका टीम को 165 के स्को र तक पहुंचाने में तिरिमाने (51) और मैथ्यू ज (52) का ख़ास योगदान निभाया.भारत की ओर से भुवी और उमेश यादव ने दो-दो किकेट लिए.

इससे पहले पांच विकेट के नुकसान पर 74 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम कुल 172 रन ही बना सकी. उसके लिए चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. अंत में रिद्धिमान साहा (29), रवींद्र जडेजा (22), भुवनेश्वर कुमार (13), मोहम्मद शमी (24) ने अहम योगदान दिया.गौरतलब है कि मैच के पहले दो दिन बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित रहे. पहले मैच में 31.5 ओवर का खेल ही संभव हो पाया. वहीं दूसरे दिन भारत ने 32.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 74 रन बनाए थे.

 

India-Sri Lanka first Test
Comments (0)
Add Comment