INDvsSL- I TEST : बारिश की भेंट चढा दूसरा दिन, भारत का स्कोर 74/5

स्पोेर्ट्स डेस्क — भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी बारिश के भेंट चढ़ गया. खेल समाप्ति की घोषणा से पहले 32.5 ओवरों में 74 रन बनाकर पांच विकेट खो दिए हैं.

 

भारत और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भी बारिश का का बोलबाला रहा. रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण दो सत्रों में 21 ओवरों का ही खेल हो सका.इसी वजह से मैच को जल्दी ख़त्म करना पड़ा.दूसरे दिन भारत ने 32.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 74 रन बनाए.  चेतेश्वर पुजारा 47 रन और रिद्दीमान साहा 6 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे.

दूसरे दिन भारत ने अजिंक्य रहाणे के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया. रहाणे 4 रन बनाकर शनाका की बॉल पर कैट आउट हुए. अश्विन 4 रन बनाकर शनाका की बॉल पर आउट हो गए.गौरतलब है कि गुरुवार को पहले दिने भारत ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 17 रन बनाए थे. इससे पहले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.वहीं तेज़ गेंदबाज़ सुरंगा लकमल ने मेज़बान टीम को पारी की पहली ही बॉल पर तगड़ा झटका दिया.

INDvsSL-I TEST: Rising on the day of rain
Comments (0)
Add Comment