INDvsSL 3rd Test:पहला दिन भारत के नाम,विजय के बाद कोहली ने जड़ा रिकॉर्ड शतक

स्पोर्ट्स डेस्क — स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान में आज खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल पूरी तरह भारतीय टीम के नाम रहा. इस दौरान समय मुरली विजय (155 ) और विराट कोहली (156*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शकत लगाए साथ ही तीसरे विकेट के लिए 283 रन की पार्टनरशिप भी की.

वहीं दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 371 रन बना लिए थे. स्टम्प्स तक विराट और रोहित क्रीज पर माजूद है.इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. 

विराट ने शतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड

मैच के पहले दिन कप्तान विराट कोहली शानदार बैटिंग करते हुए टेस्ट करियर की 20वीं और श्रीलंका के खिलाफ 5वी सेन्चुरी लगाई.इस दौरान कोहली मात्र110 गेंदों पर 100 रन पूरे किए. वहीं इस पारी के दौरान 25वां रन बनाते ही विराट ने टेस्ट करियर में अपने 5 हजार रन भी पूरे कर लिए.ऐसा करने वाले वे 11वें भारतीय खिलाड़ी बने.विराट ने यह मुकाम अपने टेस्ट करियर की 105 पारी में हासिल किया.

यहीं नहीं सबसे तेजी से 5 हजार रन बनाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए है.इससे पहले सबसे तेज 5 हजार रन बनाने के मामले में सुनील गावसकर (95 इनिंग), वीरेंद्र सहवाग (99 इनिंग), सचिन तेंडुलकर (103 इनिंग) बना चुके है.वही इस सीरीज में विराट का ये लगातार तीसरा शतक है.कोहली ने कोलकाता में 104* और नागपुर में 213 रन बनाए थे.वे बतौर कप्तान लगातार तीन टेस्ट मैचों में सेन्चुरी लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।

हैं।

मुरली विजय ने लगाई शानदार सेन्चुरी

मैच में ओपनिंग करने उतरे मुरली विजय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 155 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 13 चौके भी लगाए.ये उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक और श्रीलंका के खिलाफ दूसरा शतक है. विजय ने अपनी पारी के 100 रन 163 गेंदों पर पूरा किया. इससे पहले नागपुर में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने सेन्चुरी लगाते हुए 128 रन बनाए थे.

 

भारत का पहला विकेट  शिखर धवन के रूप में गिरा. धवन 23 रन बनाकर परेरा की बॉल पर कैच आउट हुए. चेतेश्वर पुजारा 23 रन बनाकर गमागे की बॉल पर आउट हो गए.वही रहाने भी कुछ खास नहीं कर पाएं. 

कप्तान विराट कोहली ने आज टीम में दो बदलाव किये उमेश यादव और केएल राहुल जगह मोहम्मद शमी और शिखर धवन को टीम में शामिल किया है. वहीं श्रीलंका के लिए तीन बदलाव हैं. लाहिरू थिरिमाने, दासुन शनाका और रंगना हैराथ की जगह लक्षण संदाकन, रोशन सिल्वा और धनंजय डिसिल्वा को शामिल किया गया है.

वहीं विजय रथ पर सवार विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम शनिवार से दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में लगातार 9वीं सीरीज़ जीतकर इतिहास रचने के इरादे से उतरी है.

 

 

 

Comments (0)
Add Comment