स्पोर्ट्स डेस्क–श्रीलंका ने दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान में खेले गए तीसरे टेस्ट को ड्रॉ करा लिया है.जीत की ओर बढ़ रही टीम इंडिया के बीच धनंजय डिसिल्वा और कप्तान दिनेश चांदीमल रोढ़ा बन गए हैं. मैच की चौथी पारी में 410 रनों के
लक्ष्य पर पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की इस सफलता में धनंजय डिसिल्वा ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 119 रन, रोशन सिल्वा ने नाबाद 74 और विकेटकीपर बल्लेबाज़ डिकवेला ने नाबाद 44 रन का सहयोग दिया.हालांकि टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज़ को 1-0 के अंतर से अपने नाम कर लिया है जो कि लगातार उसकी 9वीं सीरीज़ जीत है. लेकिन कोलकाता के बाद दिल्ली में भी पारी को देर से घोषित करने के लिए कप्तान विराट कोहली आलोचना का केंद्र बिंदु बन सकते हैं.
आज श्रीलंका को पहली पारी में शतक लगाने वाले मैथ्यूज और चंडीमल के रूप में दो झटके लगे. मैथ्यूज को जडेजा ने अजिंक्य रहाणे के हाथों एक रन के निजी स्कोर पर कैच कराया तो एक बार फिर संकटमोचक बनने की फिराक में पिच पर लंगर डालकर खेलने की कोशिश कर रहे कप्तान चंडीमल को अश्विन ने अपना शिकार बनाया. चंडीमल को 36 रन पर अश्विन ने बोल्ड आउट किया.
विराट रहे सीरीज़ के हीरो
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दिल्ली टेस्ट में 243 और 50 रन की पारी खेलने के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया है. जबकि तीन मैचों की सीरीज़ में 152.50 के औसत से 610 रन बनाने के कारण उन्हीं को मैन ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड भी दिया गया है.
भारतीय टीम ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रन बनाकर घोषित की थी. इस पारी में भारत के लिए कप्तान विराट ने 50, पुजारा ने 49, शिखर धवन ने 67 और रोहित शर्मा ने नाबाद 50 रन का सहयोग दिया था. जबकि भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 536 बनाकर घोषित की थी.उसमें कप्तान विराट कोहली ने 243 रन की मैराथन पारी खेली थी.