न्यूज़ डेस्क — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के मोरबी में अपनी चुनावी रैली में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें गुजरात से बदबू आती है। मोदी ने मच्छू बांध त्रासदी के वाकये का जिक्र किया, जिसमें इंदिरा गांधी ने अपनी नाक पर रूमाल रखा था। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को गुजरात की सड़कों से बदबू आती है, लेकिन हमारे लिए यह सुगंध है।
पीएम मोदी ने मोरबी में भाषण देते हुए कहा- मुझे याद है कि जब एक बार इंदिरा गांधी मोरबी आई थीं तो यहां पर बदबू से परेशान हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने अपने मुंह पर रुमाल रख ली थी।
पढ़ें:-गुजरात चुनाव : मोदी ने नाक पर हाथ रख बताया ऐसे आती थी इंदिरा गुजरात !
बता दे कि गुजराती पत्रिका चित्रलेखा में इंदिरा गांधी की तस्वीर के साथ एक और तस्वीर छपी थी, जिसमें संघ कार्यकर्ता शव ले जाते हुए खुद भी मुंह रुमाल बांध रखे थे। इंदिरा की तस्वीर के साथ लिखा था मोरबीनु जलतांडव, जबकि संघ कार्यकर्ताओं की फोटो के साथ नीचे लिखा था-गंधाती पशुता, महकती मानवता। इंदिरा की तस्वीर का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें गुजरात से बदबू आती थी इसलिए उन्होंने मुंह पर रुमाल रखा लेकिन उन्होंने पूरी तरह से सच नहीं बोला। मच्छू डैम टूटने से बड़ी संख्या में लोगों और पशुओं की मौतें हुई थीं, यहां लाशें सड़ रही थीं और इससे इलाके में महामारी फैलने का खतरा था। डॉक्टरों ने यहां आने वाले लोगों को मुंह पर रूमाल बांधना जरूरी कर दिया गया था। ऐसे में यहां आने वाले डॉक्टर और राहतकर्मी रुमाल बांधकर ही आते थे। आरएसएस कार्यकर्ता भी यहां रुमाल बांधकर ही आए थे।