भारत की दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

भारतीय टीम की दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक से क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। अपने 23 साल के क्रिकेट करियर पर पूरी तरह से विराम लगा दिया।

भारतीय टीम की दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक से क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। अपने 23 साल के क्रिकेट करियर पर पूरी तरह से विराम लगा दिया। 1999 में डेब्यू करने वाली महिला ख़िलाड़ी मिताली राज ने वनडे टीम को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वहीं मिताली राज ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

मिताली ने सोशल मीडिया पर सन्यास लेने का किया एलान:

मिताली राज ने अपने 23 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के लिख कर किया है। उन्होंने लिखा है कि, मैं इंडिया की नीली जर्सी पहनने की यात्रा पर एक छोटी लड़की के रूप में निकली, क्योंकि आपने देश का प्रतिनिधित्व करना सर्वोच्च सम्मान है। यात्रा ऊंचाइयों और कुछ चढ़ावों से भरी थी। प्रत्येक घटना ने मुझे कुछ अनोखा सिखाया और पिछले 23 वर्ष मेरे जीवन के सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण और आनंददायक रहे हैं। ऐसे में सभी यात्राओं की तरह, इसे भी समाप्त होना चाहिए।”

भारत के क्रिकेट बोर्ड सचिव ने दी जानकारी:

वहीं मिताली राज के संन्यास के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि, एक “शानदार करियर का अंत! आपको धन्यवाद। मिताली राज भारतीय क्रिकेट में आपके अपार योगदान के लिए धन्यवाद। मैदान पर आपके नेतृत्व ने राष्ट्रीय महिला टीम का गौरव बढ़ाया है। मैदान पर शानदार पारी के लिए बधाई और अगली पारी के लिए शुभकामनाएं!।”

ऐसा रहा मिताली राज का इंटरनेशनल करियर:

बता दें कि भारत के लिए मिताली राज ने 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। वहीं वनडे में उन्होंने 50।68 की औसत से 7805 रन, टी20 इंटरनेशनल में 37।52 की औसत से 2364 रन और टेस्ट में 699 रन बनाए। साथ ही मिताली राज लंबे समय तक भारत की महिला कप्तान भी रहीं।

 

 

भी पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Mithali RajMithali Raj careerMithali Raj Cricket RetirementMithali Raj newsMithali Raj recordMithali Raj retirement
Comments (0)
Add Comment