साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही भारतीय टीम ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की है। आज मंगलवार को होने वाले तीसरे और निर्णायक मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं इससे पहले मैच में मामूली अंतर से हार के बाद भारत की दूसरी श्रेणी की टीम ने दूसरे वनडे में सात विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। बता दें कि आज का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
सीरीज पर कब्जा करने मैदान पर उतरेंगे भारत के धुरंधर:
भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन को छोड़कर ज्यादातर कई युवा प्लेयर्स को जगह दी है। भारतीय टीम के धुरंधरों ने दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच 7 विकेट से अपने नाम किया। वहीं भारत के लिए श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और संजू सैमसन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दूसरे वनडे मैच में अय्यर ने शानदार शतक लगाया लगाया था। ऐसे में तीसरे वनडे मैच को जीतकर टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
आखिरी वनडे में बारिश बनी बाधा:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे तीन मैच की वनडे सीरीज का आज आखिरी और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन बारिश के चलते इस मैच के होने की संभावनाएं कम होती नजर आ रही है। क्योंकि दिल्ली में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मंगलवार को यानी आज भी बारिश का सिलसिला बना हुआ है। ऐसे में बारिश के कराण यह मैच नही खेला गया तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर ही खत्म होगी और दोनों टीमों की मेहनत पूरी तरह बारिश में धूल जाएगा।
भारत की प्लेइंग-11
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, शहबाज अहमद, आवेश खान, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
टेंबा बाउमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल/एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तमरेज शम्सी/मार्को यान्सेन, लुंगी एनगिडी।
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)