साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को करी हार का सामना करना पड़ा। बता दें चौथे दिन के मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को आखिरी मुकाबले में साथ विकेट से मात दी है और तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है। वही भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच 113 रन से जीतकर शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद दुसरे मैच में हर का सामना करना पड़ा। वही आखिरी मैच में हार का सामने रते हुए भारत ने सातवीं बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवायी।
एक बार फिर टूटा भारत का सपना:
केपटाउन में आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत को पहली पारी में आधार पर 10 रन की बढ़त मिली थी। फिर भारतीय टीम दूसरी पारी में 198 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य मिला। जिसको मेजबान टीम ने आसानी से पूरा करते हुए भारत को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।
हार के बाद विराट ने दिया बयान:
भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा विदेश दौरों पर हमारे हाथ आए मौकों का फायदा उठाने और लय बरकरार रखने में कही कमी रह गई होगी। वही उन्होंने कहा इस मैदान को साउथ अफ्रीका का सबसे मजबूत किला माना जाता है जिसे भेदकर भारतीय टीम ने सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की और 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम ने जीत के लिए मिले 212 रन के लक्ष्य को 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें.. UP Chunav 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से भरेंगे हुंकार, इतनी बार कर चुके हैं दौरा
ये भी पढ़ें..ओमिक्रॉन का ये लक्षण नजर आने पर हो जाएं सावधान, इस तरह करें बचाव
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)