भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े में हो रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले को भारत ने 372 रनों से जीत लिया है। भारतीय टीम के मैच जीतने के साथ ही स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है। टेस्ट मैच में अश्विन ने चौथी बार 50 से ज्यादा विकेट लेकर क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले भी अश्विन ने 2015, 2016 और 2017 के टेस्ट मैच में 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए है।
अश्विन ने रचा इतिहास:
https://twitter.com/parthiv9/status/1467440216029814788?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1467440216029814788%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-ind-vs-nz-most-50-plus-tests-wickets-in-a-calendar-year-by-indians-4-r-ashwin-5251987.html
अश्विन ने इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले भी कई दिग्गजों के नाम 50 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रहा है। अनिल कुंबले ने 1999, 2004 और 2006 में टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। उनके अलावा हरभजन सिंह और कपिल देव ने भी यह उपलब्धि हासिल की है। वही भारत के खिलाड़ी अक्षर पटेल 35 विकेट के साथ चौथे नंबर पर है ।
भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत:
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 372 रन से करारी शिकस्त दी है। टीम ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
भारत – बनाम ऑस्ट्रेलिया (2008) – 320 रन
भारत – बनाम न्यूजीलैंड (2016) – 321 रन
भारत – बनाम दक्षिण अफ्रीका (2015) – 337 रन
भारत – बनाम न्यूजीलैंड (2021)- 372 रन
भारत ने पहली पारी में बनाए इतने रन:
भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी 325 रनों पर बनाया। न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटे और सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। भारत की तरफ से जहां मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 150 रनों की शानदार पारी खेली वहीं अक्षर पटेल ने भी बहुमूल्य 52 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा शुभमन गिल ने भी 44 रनों का योगदान दिया।
ये भी पढ़ें.. पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी से किया रेप, खून से लथपथ मिली मासूम
ये भी पढ़ें.. अय्यर के साथ रोहित शर्मा और शार्दुल का जबरदस्त नागिन डांस, देखें मजेदार वीडियो
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)