स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन को 5-4 से हराकर 13 साल बाद एशिया कप अपने नाम किया. इस जीत के साथ भारतीय टीम विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई गई. महिला टीम की इस शानदार कामयाबी पर राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक ने बधाई दी.
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी महिला हॉकी टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई. अब निगाहें 2018 विश्व कप में जीत पर हैं.’’उप राष्ट्रपति नायडू ने भी महिला टीम को ट्विटर के जरिये बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘‘भारतीय महिला हॉकी टीम को चीन को हराकर 13 साल बाद एशिया कप जीतने पर बधाई.’’प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत उनके शानदार प्रदर्शन से खुश है.”
भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान के काकामीगाहारा में आज पेनल्टी शूटआउट में चीन को 5-4 से हराकर 2004 के बाद पहली बार एशिया कप जीता और अगले साल लंदन में होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई किया.टीम के इस प्रदर्शन पर कप्तान रानी ने कहा कि टीम के लिये मेरिट के आधार पर इस बड़े टूर्नामेंट में जगह बनाना महत्वपूर्ण है.रानी ने कहा, ‘‘हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने इतने बड़े मंच पर खेलते हुए जज्बा दिखाया. टीम ने चीन को अच्छी चुनौती दी. चीन ने भी बेहतरीन खेल दिखाया और मैच पेनल्टी शूटआउट तक खिंच गया.