भारतीय टीम जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज यानी शनिवार को दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला जा रहा है। वहीं गुरुवार को खेले गए पहले वनडे में भारत ने जिंबाब्वे को 10 विकेट से मात दिया था। साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में आज खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम की नजर मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी।
भारतीय टीम की सीरीज जीतने पर होगी नजर:
बता दें कि आज के मुकाबले में भी प्रशंसकों को भारतीय टी से पहले मैच की तरह ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जैसे पहले मैच में दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के दम पर जिंबाब्वे को 189 रन पर ढेर कर दिया था। उसके बाद शिखर धवन और गिल की सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 10 विकेट के अंतर से जीत दिला दी। ऐसे में भारतीय टीम आज के मुकाबले में बगैर किसी बदलाव के मैदान में उतर सकती है।
भारत की प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हूडा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
जिंबाब्वे की प्लेइंग-11
रेगिस चकाब्वा (कप्तान), इनोसेंट काइया, ताकुजवनाशे केइतानो, वेस्ले मधेवीर, सीन विलियमम्स, सिकंदर रजा, रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर एनयोची और तनाका चिवंगा।
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)