भारतीय नौसेना का आरपीए विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

न्यूज डेस्क — भारतीय नौसेना का दूर से नियंत्रित किया जाने वाला विमान (आरपीए) आज यहां नौसैनिक अड्डे के बाहर उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।यह जानकारी रक्षा प्रवक्ता ने दी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

 

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि हादसा आज सुबह हुआ, जब इजराइल निर्मित पायलट रहित विमान ने नौसेना हवाई अड्डे से नियमित अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना तकनीकी कारणों के चलते हुई।वहीं रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि, ‘‘सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरने के बाद एक आरपीए ‘सर्चर’ नौसैनिक हवाईअड्डे आईएनएस गरूड़ के उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वह नियमित निगरानी अभियान पर था।’’ हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही किसी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा है।घटना के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड का गठन किया गया है। 

 

Indian Navy's RPA aircraft crashed
Comments (0)
Add Comment