श्रेयस-जडेजा की तूफानी पारी से भारत ने जीता टी20 सीरीज, आखिरी मैच में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11

धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी भारत के धुरंधरों के तूफानी पारी में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया।

धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी भारत के धुरंधरों के तूफानी पारी में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया। वही आज तीन मैचों की सीरीज का अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा। वही इस मैच से पहले भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है। क्योंकि दूसरे मैच के दौरान ईशान किशन चोटिल हो गए हैं। ऐसे में हो सकता है कि आखिरी मैच में वो टीम का हिस्सा न हो।।।

ऐसी रही श्रेयस-जडेजा की तूफानी पारी:

बता दें कि श्रीलंका ने भारत को 184 रनों का लक्ष्य दिया था। वही भारतीय टीम को शुरुआत के पारी में ही रोहित शर्मा के आउट हो गए। उस समय भारत के लिए मुश्किल स्थिति बन रही थी, लेकिन श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 184 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। बता दें कि रवींद्र जडेजा ने सिर्फ 18 बॉल में 45 रनों की शानदार पारी खेली। जडेजा के 250 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस तूफानी पारी ने आखिरी मैच को एक तरफा भारत की तरफ कर दिया।

ईशान किशन हुए बाहर:

दरअसल, धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ईशान किशन बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। इस वजह से वह  कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वही आज के मैच में अगर ईशान किशन अनफिट होंगे,  तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है। मयंक अग्रवाल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

भारत की संभवित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, रवींद्रज जडेजा, रवि बिश्‍नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान, मयंक अग्रवाल, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11

श्रीलंका की एकादश: प्रथुम निशंका,कामिल मिसरा, चरिथ असलंका,दिनेश चांदीमल(विकेटकीपर),जनिथ लियांगे, दसुन शनाका(कप्तान),  चमिका करुणारत्ने,दुष्मंथा चमीरा, लहिरू कुमारा, जैफरी वांडरसे, प्रवीण जयाविक्रमा।

 

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

IND vs SLIND vs SL 3rd T20IND vs SL 3rd T20 dream11 team predictionIND vs SL 3rd T20 playing 11IND vs SL 3rd T20 playing 11 today matchIndia vs Sri LankaIndia vs Sri Lanka 3rd T20India vs Sri Lanka 3rd T20 dream11 team predictionIndia vs Sri Lanka 3rd T20 players listIndia vs Sri Lanka 3rd T20 playing 11India vs Sri Lanka 3rd T20 squad
Comments (0)
Add Comment