IND vs PAK, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद शानदार तरीके से खेला जा रहा है। फैंस को हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। शुरुआती मुकाबलों कई उलटफेर हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान ने अब तक एक-एक मुकाबला खेल चुके है। पाकिस्तानी को जहां संयुक्त मेजबान अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा।
जबकि टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज थी। अब भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया यह मैच जीतकर सुपर-8 में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी, जबकि पाकिस्तान अगर यह मैच हार जाता है तो उसके लिए सुपर-8 की राह काफी मुश्किल हो जाएगी।
IND VS PAK Match Timing
कब होगा मैच- 9 जून
कहां होगा मैच- नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
Match Timing- भारत-पाकिस्तान मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा (भारत के समय के अनुसार)
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स और हॉट स्टार (ऑन लाइन स्ट्रीमिंग)
IND vs PAK:भारत या पाक किसका पलड़ा भारी
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 7 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 6 में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तानी टीम को सिर्फ एक बार जीत मिली है। पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ मैच 10 विकेट से जीता था।
IND vs PAK: भारत की Playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजामोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह,, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)