“भारत की ताकत से अब बदल जाएगा ‘अभिनंदन’ का अर्थ” – पीएम मोदी 

न्यूज डेस्क — भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी इंडिया 2019 की कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान जो भी करेगा दुनिया उसे गौर से देखती है।

भारत की ताकत है कि वो डिक्शनरी के शब्दों का अर्थ बदल देता है। कभी अभिनंदन का अर्थ होता था शुभकामनाएं और अब अभिनंदन का अर्थ ही बदल जाएगा।

पीएम ने कहा कि आपकी मदद के लिए हमारी सरकार हर कदम पर आपके साथ हैं। भारत उन देशों में शामिल हैं, जहां बहुत तेजी से शहरीकरण हो रहा है। हाउसिंग सेक्टर को न्यू इंडिया की ऊर्जा और आवश्यकता के हिसाब से गति दें, इसके लिए देश और दुनिया में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है उसका इस्तेमाल करें।

प्रधानमंत्री ने कहा हमारी सरकार ने हाउसिंग सेक्टर की शक्ल बदलने के लिए 7 फ्लैगशिप योजनाओं पर एक साथ काम किया है। फंडिंग के साथ-साथ भारत के इतिहास में पहली बार हाउसिंग सेक्टर को, रियल एस्टेट सेक्टर को स्पष्ट कानूनों का सहारा मिल सके, इसके लिए भी काम किया गया है। रेरा से इस सेक्टर में पारदर्शिता आई है और ग्राहकों का भरोसा मजबूत हुआ है।

Comments (0)
Add Comment