86 साल में भारत की टेस्ट में अब तक की सबसे बड़ी जीत,राजकोट में धवस्त हुए कई रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत ने पहले टेस्ट में इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज को पारी और 272 रन से हरा दिया। यह भारत की 86 साल के टेस्ट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट ढाई दिन में ही जीत लिया और 98.5 ओवरों के अंदर वेस्टइंडीज की दोनों पारियों को समेट दिया। इसकी के साथ राजकोट टेस्ट में कई रिकॉर्ड धवस्त हुए। आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज भारतीय टीम ने नौसिखिया वेस्टइंडीज को धूल चटा दी। इससे पहले भारत ने इसी साल अफगानिस्तान को पारी और 262 रन से हराया था।वहीं वेस्टइंडीज की खिलाफ भारत को पिछली सबसे बड़ी जीत 2013 में मिली थी। तब टीम इंडिया ने पारी और 126 रन से मुकाबला जीता था।

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 649 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 181 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने 468 रन की बढ़त लेकर उसे फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में भी विंडीज के बल्लेबाज नहीं चल पाए और 196 रन पर ऑल आउट हो गए।

भारत की जीत के हीरो

भारतीय टीम के तीन बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ, कप्तान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने शतक लगाए। विराट ने अपना 24वां शतक लगाया। इसके अलावा पंत 92 व पुजार 86 ने भी शानदार पारियां खेली। जडेजा ने शतक के अवाला गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में 4 विकेट लिए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 7 और कुलदीप यादव ने 6 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज कीरोन पॉवेल ने सर्वाधिक 83 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 93 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा चार छक्के लगाए. जबकि पहली पारी में रोस्टन चेज ने 53 और कीमो पॉल ने 47 रन बनाए थे.

टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत

* पारी और 272 रनों से विरुद्ध वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018

* पारी और 262 रनों से विरुद्ध अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018

* पारी और 239 रनों से विरुद्ध श्रीलंका, नागपुर, 2017

* पारी और 239 रनों से विरुद्ध, बांग्लादेश, ढाका, 2007

* पारी और 219 रनों से विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 1998

*  पारी और 198 रनों से विरुद्ध न्यूजीलैंड, नागपुर, 2010

 * पारी और 171 रनों से विरुद्ध श्रीलंका, पल्लेकेल, 2017

Comments (0)
Add Comment