स्पोर्ट्स डेस्क — शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है.
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 48.4 ओवरों में 230 रनों पर ढेर रोक दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत की यह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पहली जीत है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज में लगातार छठवीं हार है. वे आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ 2017 में वनडे सीरीज अपने घर पर ही जीते थे.
टीम इंडिया पहली टीम है जो ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के बाद वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों में नहीं हारी. धोनी इस सीरीज में फॉर्म में नजर आए और तीन अर्धशतक जमाए. उनको शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. मेलबर्न वनडे में भारत के लिए अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 87 और केदार जाधव ने नाबाद 61 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 46 रन बनाए.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंस कर रह गए. लेग स्पिनर चहल ने छह विकेट अपने नाम किए.ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 63 गेंदें खेलीं और दो चौके मारे. हैंड्सकॉम्ब के अलावा शॉन मार्श ने 39 और उस्मान ख्वाजा ने 34 रन बनाए.