दुनिया में सबसे ज्‍यादा हथियार खरीदने वाला देश बना भारत

न्यूज डेस्क — दुनिया में भारत सबसे ज्यादा हाथियार खरीदने वाला पहला देश बन गया है।वहीं थियार आयात करने के मामले में भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों के रूप में सामने आया है। 2013 से 2017 के बीच भारत ने 12 फीसदी ग्लोबल आयात किया।

सोमवार को ग्लोबल थिंक टैंक स्टाकहॉल्म इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी डाटा के मुताबिक हथियार आयात करने के मामले में भारत ने 24 फीसदी वृद्धि दर्ज की है। यह बढ़ोतरी 2008 से 2012 और 2013 से 2017 के बीच दर्ज की गई। भारत को सऊदी अरब, इजिप्ट, यूएई, चीन, आस्ट्रेलिया, अल्जीरिया, इराक, पाकिस्तान और इंडोनेशिया जैसे देश फॉलो करते हैं। 2013-2017 से भारत के सबसे बड़े हथियार आपूर्तिकर्ता रूस (62%), अमेरिका (15%) और इजरायल (11%) थे।

वहीं दुनियाभर में हथियार सप्‍लाई करने के मामले में चीन पहले पांच देशों में शामिल है। इसके अलावा यूएस, रूस, फ्रांस और जर्मनी भी हथियारों के बड़े सप्‍लायर हैं। ये सभी देश एक साथ 74 फीसदी हथियारों के एक्सपोर्टर हैं। चीन का सबसे बड़ा ग्राहक पाकिस्तान है जोकि 35 फीसदी हथियार लेता है, वहीं बांग्लादेश 19 फीसदी हथियार लेता है। आपको बता दें कि सोमवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि डिफेंस पीएसयू और आयुध कारखानों को बहुत अधिक गतिशील बनाने की जरूरत है। 

Comments (0)
Add Comment