भारत और जिंबाब्वे के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज भारतीय टीम ने जीत के साथ किया है। गुरुवार को खेले गए पहले वनडे में भारत ने जिंबाब्वे को 10 विकेट से मात दिया है। बता दें कि भारत के सामने 190 रनों का लक्ष्य था। जिसे भारतीय टीम ने बिना किसी विकेट खोए 30।5 ओवर में हासिल कर लिया। वहीं इस शानदार जीत के हीरो रहे धवन और शुभमन गिल जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
भारत ने दर्ज की पहले वनडे में शानदार जीत:
भारत के कप्तान केएल राहुल ने जिंबाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारत के गेंदबाजों के सामने जिंबाब्वे की टीम 40।3 ओवर में 189 रन बनाकर ढेर हो गई। वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट दीपक चाहर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए। वहीं एक सफलता मोहम्मद सिराज के हाथ लगी। जिसकी वजह से भारत को जीत के लिए 190 रन बनाने का लक्ष्य मिला।
जीत के हीरो रहे धवन और गिल:
बता दें कि भारत ने 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल और शिखर धवन ने शानदार पारी की शुरुआत की। वहीं धवन ने 76 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया तो गिल ने 51 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। भारत के दोनों धुरंधर खिलाड़ियों ने मिलकर टीम को जीत के शिखर तक पहुंचा दिया। वहीं धवन ने नाबाद 81 रन तो शुभमन गिल ने 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
भारत की प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन:
तदीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकाबा (विकेटकीपर), रियान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारावा।
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)