स्पोर्ट्स डेस्क — भारत ने रविवार को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से हरा दिया। इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने करियर का 42वां शतक लगाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान विराट कोहली ने (120) के शानदार शतक और श्रेयस अय्यर की 71 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने भुवनेश्वर कुमार के चार विकेट की मदद से विंडीज को 210 रन पर ही ऑलआउट कर दिया और मैच अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट लिए।
गेल ने बनाया नया रिकोर्ड…
दौरान अपने करियर का आखिरी सीरीज खेल रहे 39 वर्षीय कैरेबियाई बल्लेबाज गेल ने सातवां रन बनाते ही वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल की।
ब्रायन लारा (10348) का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए गेल को सात रन की दरकार थी, जो कि उन्होंने नौवें ओवर की पहली गेंद में एक रन लेते हुए पूरा किया। इस सात रन के साथ ही गेल विंडीज के लिए वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।गेल ने अपना 300वां वनडे खेला। उन्होंने 297 वनडे वेस्टइंडीज और 3 वनडे आईसीसी एकादश के लिए खेले हैं। विंडीज की ओर से खेलते हुए गेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ब्रायन लारा के 10348 रन को पीछे छोड़ दिया। गेल के 10353 रन हो गए।