तीरंदाजी विश्व कप में भारत की बेटियों ने रचा इंतिहास, मैक्सिको को हराकर जीता गोल्ड

दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और कोमलिका बारी की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने तीरंदाजी विश्व कप जीत गोल्ड...

फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने स्वर्णिम इतिहास रच दिया। दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और कोमलिका बारी की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने रविवार को तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण के फाइनल में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक (gold medal) जीता ।

ये भी पढ़ें..एसपी और विधायक के बीच हुई धक्का-मुक्की, पुलिस ने भांजी लाठियां…

भारतीय तिकड़ी ने किया कमाल

https://twitter.com/worldarchery/status/1409065913207427072?s=20

भारतीय तिकड़ी ने खिताबी जीत के साथ ही इस महीने की शुरुआत में ओलंपिक के आखिरी क्वालीफायर में पहले दौर की हार की निराशा को कुछ हद तक दूर किया। उनकी 5- 1 की जीत से भारत को विश्व कप के तीसरे चरण में दूसरा स्वर्ण पदक (gold medal) मिला। इससे पहले शनिवार को कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में अभिषेक वर्मा ने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था।

भारत की इस जीत पर वर्ल्ड आर्चरी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल की ओर से ट्वीट कर कहा गया, भारत ने पेरिश में स्वर्ण पदक (gold medal) जीत लिया है। पेरिस में विश्व कप स्टेज 3 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। ये ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नहीं है।

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ankita bhakatArchery world cupdipika kumariindia won gold medal in archery world cupindian women recurve teamkomalika bariOther Sports News in HindiSports News in Hindiअंकित भकतकोमालिका बारीदीपिका कुमारी
Comments (0)
Add Comment