भारत ने बांग्‍लादेश को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, जडेजा और रोहित चमके

स्पोर्ट्स डेस्क — लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन तथा कप्तान रोहित शर्मा की एक और दमदार अर्धशतकीय पारी से भारत ने शुक्रवार को यहां बांग्लादेश को 82 गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर एशिया कप सुपर फोर में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की.

बता दें कि भारत ने टास जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया और उसकी पूरी टीम को 49.1 ओवर में 173 रन पर ढेर कर दिया.जिसे भारत ने 36.2 ओवर में तीन विकेट खोकर आसान जीत दर्ज की.इस दौरान रोहित ने नाबाद 83 रन बनाये जबकि हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ शतक जड़ने वाले शिखर धवन ने 40 और महेंद्र सिंह धोनी ने 33 रन की पारी खेली.वहीं चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह टीम में लिये गये जडेजा ने मौके का पूरा फायदा उठाकर दस ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिये और विश्व कप टीम के लिये खुद की दावेदारी फिर से पेश की.

इसके अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (32 रन देकर तीन) और जसप्रीत बुमराह (37 रन देकर तीन) ने उनका अच्छा साथ दिया. बांग्लादेश के सात विकेट 101 रन पर निकल गये थे लेकिन मेहदी हसन मेराज (42) और कप्तान मशरेफी मुर्तजा (26) ने आठवें विकेट के लिये 66 रन जोड़े जिससे उसकी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पायी. भारतीय बल्लेबाजों को इसके उलट रन बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई. रोहित ने धवन के साथ 61, अंबाती रायुडु के साथ 45 और धोनी के साथ 64 रन की तीन उपयोगी साझेदारियां की।

Comments (0)
Add Comment