Independence Day 2024, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को लाल किले पर लगातार 11वीं बार तिरंगा फहराया। लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन भी किया। इसी के साथ ही पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ दिया। मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 के दौरान लाल किले की प्राचीर से 10 बार तिरंगा फहराया था। इस मामले में मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
स्वतंत्रता सेनानीयों को किया नमन
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi ) ने कहा कि आज वह पावन क्षण है जब हम देश के लिए मर मिटने वाले, देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले, जीवन भर संघर्ष करने वाले, फांसी के फंदे पर चढ़ने वाले और भारत माता की जय का नारा लगाने वाले अनगिनत आजादी के दीवानों को नमन कर रहे हैं। आजादी के दीवानों ने आज आजादी के इस पर्व पर हमें आजादी की हवा में सांस लेने का सौभाग्य दिया है। यह देश उनका ऋणी है और हम ऐसे हर महापुरुष के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं।
पीएम मोदी की भषण की खास बातें
उन्होंने आगे कहा कि आज जो लोग पूरी निष्ठा से, पूरी लगन से राष्ट्र की रक्षा और राष्ट्र निर्माण में जुटे हैं, देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, चाहे वो हमारे किसान हों, हमारे जवान हों, हमारे युवाओं का साहस हो, हमारी माताओं-बहनों का योगदान हो, दलित हों, शोषित हों, वंचित हों, पीड़ित हों, अभावों के बीच भी आजादी के प्रति उनकी निष्ठा, लोकतंत्र के प्रति उनकी निष्ठा, ये पूरे विश्व के लिए एक प्रेरणादायी घटना है। मैं आज ऐसे सभी लोगों को आदरपूर्वक नमन करता हूं।
ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)