IND vs WI: वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी से अहमदाबाद स्टेडियम में होगा।

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी से अहमदाबाद स्टेडियम में होगा। वही वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि मैच शुरू होने से पहले टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस कारण भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं वही मैच पर भी संकट मंडरा रहा है। इसके अलावा टी-20 मैच 16 फरवरी से शुरू होगा।

भारत के स्टार खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव:

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। लेकिन बीसीसीआई की तरफ से इसकी पुष्टि नही की गई है। अगर बोर्ड यह सुनिश्चित करता है तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

खिलाड़ी वनडे सीरीज से हुए बाहर:

6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर नहीं होंगे। क्योंकि मैच से पहले इन खिलाड़ियों समेत 4 सहयोगी स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वही जब इन खिलाड़ियों के दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर के बाद ही टीम का हिस्सा हो सकते हैं। वही इन खिलाड़ियों को क्वारन्टीन कर दिया गया है। बता दें कि अहमदाबाद में शुरू होने वाला यह मुकाबला भारत का 1000वां वनडे इंटरनेशनल मैच होगा।

भारत की वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।

भारत की टी-20 टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान।

 

भी पढ़ें.. शर्मनाक! दलित युवक को पहले जबरन पिलाई पेशाब फिर डंडों से बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

corona positive playersdanger zoneIND vs WIIND Vs WI ODIIND Vs WI ODI MatchIND vs WI SeriesIndia vs West IndiesIndia vs West Indies 1st ODI MatchIndia vs West Indies seriesindian players corona positiveIndian teamplaying 11Rohit sharmaruturaj gaikwadruturaj gaikwad corona positiveShikhar Dhawanshikhar dhawan corona positiveShreyas Iyershreyas iyer covid-19virat kohli
Comments (0)
Add Comment