IND vs WI: वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में ये होगी भारत की संभावित प्लेइंग XI

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए कल यानी 9 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए कल यानी 9 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। बता दें कि मैच भारतीय समयानुसार 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वही मेजबान टीम को तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर शानदार शुरुआत की है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दूसरा मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। बता दें कि भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल की भी वापसी हो चुकी हैं। ऐसे में भारत की प्लेइंग-11 में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं।

नई उर्जा के साथ नजर आएगी टीम:

दक्षिण अफ्रीका दौरे की नाकामी को भुलाकर भारतीय टीम ने नयी ऊर्जा के साथ मैदान पर नजर आई। वही दूसरे वनडे का मुकाबला बेहद जबरदस्त होने वाला है। क्योंकि टीम में राहुल की वापसी हो चुकी है। ऐसे में देखना ये है कि राहुल कप्तान रोहित के साथ पारी की शुरूआत करते हैं या मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। बता दें कि राहुल अपने निजी कारणों से पहला मैच का हिस्सा नहीं थे। वही दूसरी तरफ पिछले 6 महीने से टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले कुलदीप यादव की भी दूसरे वनडे में एंट्री हो चुकी है। अब ऐसे में टीम के कप्तान रोहित ‘कुल्चा’ (कुलदीप और चहल) को एक साथ खेलने का मौका देंगे या नहीं।

खिलाड़ियों ने जमकर की प्रैक्टिस :

भारी टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने वापसी करते ही प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। अगर दूसरे वनडे के प्लेइंग इलेवन में राहुल की वापसी होती है तो ईशान किशन को बाहर जाना पड़ेगा। वैसे तो राहुल टीम में ओपनर की भूमिका निभाते हैं लेकिन फिर भी वो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते है। वही दूसरे वनडे में कुलदीप के अलावा दीपक चाहर को भी प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।

https://twitter.com/BCCI/status/1490676156898574337?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490676156898574337%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-india-playing-xi-2nd-odi-kl-rahul-to-return-will-rohit-sharma-play-kuldeep-yadav-in-2nd-odi-5766724.html

भारत के दूसरे वनडे मैच की सं​भावित प्लेइंग-11:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, ।

वेस्टइंडीज :

किरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रुक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर।

 

भी पढ़ें.. Valentine Week: 7 फरवरी से शुरू हो रहा प्रेम का सप्ताह, जानें क्यों पहले ही दिन मनाया जाता है Rose Day

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

2nd ODIcricket newscricket news in hindiDeepak chaharDeepak HoodaIND vs WIind vs wi playing 11India Playing XIIndia vs West IndiesIndia vs West Indies liveIndia's probable playing XIishan kishanKL Rahulkuldeep yadavLive Cricket ScoreNarendra Modi stadiumodi seriesPlaying XIPlaying XI in 2nd ODIRahul-KuldeepRohit sharmaTeam India's Playing XIvirat kohliwest indies tour of indiaईशान किशनक्रिकेट समाचार हिंदी मेंटीम इंडिया की प्लेइंग XIदीपक चाहरदीपक हुडादूसरा वनडेदूसरे वनडे में प्लेइंग XIनरेंद्र मोदी स्टेडियमप्लेइंग XIप्लेइंग इलेवनभारत की संभावित प्लेइंग इलेवनभारत बनाम वेस्टइंडीजभारत बनाम वेस्टइंडीज लाइवराहुल-कुलदीपरोहित शर्माविराट कोहली
Comments (0)
Add Comment