SL vs IND, नई दिल्ली: श्रीलंका दौरे के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि, शुभमन गिल को उपकप्तान की कमान सौंपी गई है। टी20 में रियान पराग, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को मौका दिया गया है। वहीं, वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे। विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे।
SL vs IND: 27 जुलाई को खेला जाएगा पहला टी20
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 27 जुलाई, दूसरा 28 जुलाई, तीसरा और आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को होगा। दूसरा वनडे 4 अगस्त और तीसरा मैच 7 अगस्त को होगा। टीम इंडिया का कोच बनने के बाद गौतम गंभीर की यह पहली सीरीज होगी।
भारत की टी20 टीम:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुबमन गिल (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, हर्षित राणा।
ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)