भारतीय टीम श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच मोहाली में आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं पहले दिन का मैच समाप्त हो चुका है। भारत ने पहले दिन के मैच में बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिया है। वही कोहली भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें नंबर के क्रिकेटर बने हैं। इस दौरान मैच की शुरुआत से पहले BCCI ने कोहली को सम्मानित किया और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 33 साल के कोहली को खास कैप सौंपी।
कोहली को बीसीसीआई ने किया सम्मानित:
BCCI ने कोहली को सम्मानित किया और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली को खास कैप सौंपी है। वहीं कोहली के सम्मान के अवसर पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी वहां पर मौजूद रहीं।
https://twitter.com/BCCI/status/1499609812178735105?s=20&t=ioM9LAG23EmpxCMPhe6t0w
कोहली ने खेला अपना 100वां मैच:
100वां टेस्ट खेलने वाले कोहली दुनिया के 71वें और भारत के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ आज विराट के लिए ऐतिहासिक मुकाबला रहा। वहीं, आज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 45 रन ही बना सके। बता दें कि अभी तक विराट कोहली का टेस्ट करियर काफी बेहतरीन रहा है। वहीं विराट ने 99 टेस्ट मैचों में 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए है। विराट के नाम टेस्ट में 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज है। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 9 टेस्ट में 1004 रन बना चुके हैं।
https://twitter.com/BCCI/status/1499652309290078212?s=20&t=ioM9LAG23EmpxCMPhe6t0w
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव
भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)