IND vs SA 2nd Test, केपटाउनः मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसी की धरती पर दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। सबसे खास बात ये रही है कि दूसरा टेस्ट सिर्फ डेढ़ दिन में ही समाप्त हो गया। 3 जनवरी को शुरू हुई मैच 4 जनवरी यानी दूसरे दिन दूसरे सत्र में ही खत्म हो गया। बता दें कि भारतीय टीम को 79 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए पहली पारी में सिराज ने 6 और दूसरी पारी में बुमराह ने 6 विकेट लिए।
केपटाउन टेस्ट में तेज गेंदबाजों का रहा दबदबा
दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले रही। तेज गेंदबाजी का कहर ऐसा था कि पहले ही दिन कुल 23 विकेट गिरे। जहां साउथ अफ्रीका की पहली पारी 23.2 ओवर में 55 रन पर सिमट गई तो वहीं भारत की पहली पारी 34.5 ओवर में 153 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान प्रोटियाज ने 62 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं।
IND vs SA : मोहम्मद सिराज ने केपटाउन में बरपाया कहर, शर्मनाक स्कोर पर सिमटी साउथ अफ्रीका
सिराज के बाद बुमराह का तूफान
इस टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में सिर्फ 15 रन देकर छह विकेट लिए। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 55 रन पर रोक दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केवल डेविड बेंडिंघम (12) और विकेटकीपर काइल वेर्राने (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। भारत की ओर से सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने भी दो-दो विकेट लिए।
पहले ने जहां सिराज ने कहर बरपाया तो वहीं दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का तूफान देखने को मिला। 6 विकेट लेकर अफ्रीका को 176 रनों पर ऑल आउट करने में अहम योगदान दिया। बुमराह के अलावा मुकेश कुमार ने 2 और सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट लिया।
एडेन मार्कराम की शतकीय पारी गई बेकार
हालांकि दूसरी पारी में अफ्रीका के लिए एडेन मार्कराम ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 103 गेंदों में 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज मार्कराम का साथ नहीं दे सके और पूरी टीम 176 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला, जिसे रोहित ब्रिगेड ने 12 ओवर में हासिल कर लिया। चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने 28 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।