IND VS PAK : कौन होंगे वो भारत के महारथी जो तोड़ेंगे पाकिस्तान का चक्रव्यूह!

23 अक्टूबर से यूएई और ओमान में चल रहे T20 वर्ल्ड कप में आज चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे।

23 अक्टूबर से यूएई और ओमान में चल रहे T20 वर्ल्ड कप में आज चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। दोनो देशों के फैंस के अलावां दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नज़र इस महामुकाबले पर होगी। 2019 के वन डे वर्ल्ड कप के लगभग 2 साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से मैदान पर भिड़ेगी। पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही अपने 12 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है, जिसमे से 11 खिलाड़ी भारत के वर्ल्ड कप के विजय रथ को रोकने के लिए उतरेंगे। पाकिस्तान भारत को अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार भी शिकस्त नहीं दे पाया है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 5 मुकाबलों में भारत ने हर बार पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम की बात करें तो अपने दोनो प्रैक्टिस मुकाबले जीत कर भारतीय खिलाड़ी जोश से लबरेज हैं।

आर या पार मुकाबले में भारत के ओपनर हैं तैयार:

किसी भी टीम की सफ़लता के लिए भरोसेमंद और धमाकेदार ओपनर का होना बहुत जरूरी होता है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा और आईपीएल में रनो का अंबार लगा चुके के एल राहुल जैसे ओपनर मौजूद है जो भारत को सधी हुई शुरुआत दिला सकते हैं। के एल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में थोड़ा बैक के प्रॉब्लम से परेशान थे, फिर भी उन्होंने बैटिंग की थी। अगर किसी भी कारण से के एल नहीं खेल पाते हैं तो उनके स्थान पर ईशान किशन उतने ही मजबूत ऑप्शन के रूप में मौजूद हैं। किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में धमाकेदार 70 रनों की पारी खेली थी।

मध्यक्रम की कमान कप्तान और सूर्या के हाथ:

भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए इस वर्ल्ड कप का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। विराट ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही यह घोषणा कर दी है की बतौर टी 20 कप्तान यह उनकी आखिरी प्रतियोगिता होगी। विराट अपने आखिरी टी 20 टूर्नामेंट में ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे । भारत के मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान और भारतीय टीम में हाल ही में शामिल किए गए भरोसेमंद खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव के हाथों में रहेगी। सूर्य कुमार यादव लगातार कई सालों से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। 2019 के एकदिवसीय वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल 4 नंबर की पोजिशन ही था। सूर्य कुमार यादव भारत के 360 डिग्री प्लेयर के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं और भारत की जीत में इनका अहम योगदान हो सकता है।

कौन निभाएगा फिनिशर की भूमिका:

भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या है हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी नहीं कर पाना। हार्दिक अपने कंधे की चोट से पहले भारत के लिए एक ऑलराउंडर के तौर पर तुरुप का इक्का साबित हो रहे थे, पर अभी वह सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर मौजूद हैं। हालांकि विराट ने यह साफ़ कर दिया है कि भारत के लिए छठवें स्थान पर हार्दिक से बेहतर अभी कोई खिलाड़ी नहीं है। वहीं ऋषभ पंत ने भी प्रैक्टिस मैच में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी दिखाकर विरोधियों को सतर्क कर दिया है। भारत के लिए अभी जो सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं वो हैं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा। जडेजा कई सालों से बेहतरीन फॉर्म में हैं और बॉलिंग, बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग से भी मैच पलटने का माद्दा रखते हैं।

मिस्ट्री या एक्सपीरियंस: किसको मिलेंगी बॉलिंग में तवज्जो:

भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा दूसरा स्पिनर। पहले स्पिनर की भूमिका रवींद्र जडेजा बखूबी निभा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि भारतीय कप्तान इस महामुकाबले में मिस्ट्री बॉलर वरुण चक्रवर्ती या एक्सपीरियंस खिलाड़ी रविचंद्रन में से किसके साथ उतरेंगे। एक तरफ आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म दिखा चुके वरुण चक्रवर्ती होंगे जिनके पास एक मिस्ट्री एलिमेंट है जो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए घातक साबित हो सकता हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रैक्टिस मैच में अपनी फॉर्म वापस पा चुके भारत के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन होंगे जो किसी भी पिच पर विकेट लेने में माहिर हैं। भारतीय टीम चाहे जिसके साथ भी उतरे पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इन्हे खेलने में पसीने जरूर छूटने वाले हैं।

भुवनेश्वर या शार्दुल कौन बनाएगा प्लेइंग इलेवन में जगह:

भारत इस मुकाबले में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता हैं। कई सालों से भारत के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का सवाल ही नहीं उठता । वहीं लगातार कई सालों से अपने कंसिस्टेंट प्रदर्शन से मोहम्मद शमी को नजरंदाज कर पाना भी मुश्किल है। भारत को बस तीसरे गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर या शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को चुनने का मुश्किल फैसला करना होगा। भुवनेश्वर ने आईपीएल में ठीक प्रदर्शन किया वहीं शार्दुल ठाकुर चेन्नई को अहम समय पर विकेट दिलाने में कामयाब रहे। भारत को बस यही तय करना होगा कि वह अपने स्विंग बॉलर के साथ उतरना चाहेगा या एक युवा गेंदबाज को मौका देगा।

पाकिस्तान से अधिक मजबूत नजर आती है भारतीय टीम:

पाकिस्तान ने भले ही एक दिन पहले अपनी टीम घोषित कर यह दिखाने की कोशिश की हो की वह तैयार हैं, पर अभी भी उनकी बल्लेबाजी कप्तान बाबर आजम और फखर जमान पर निर्भर हैं। वहीं गेंदबाजी में शाहीन आफ़रीदी के अतिरिक्त कोई भी गेंदबाज अधिक प्रभावित करता नहीं नजर आता। भारतीय टीम की बात करें तो भले ही भारत किसी भी कॉम्बिनेशन के साथ उतरे , वह अधिक मजबूत और बैलेंस्ड नजर आती है। पाकिस्तानी खिलाड़ी चाहे कुछ भी बयान दें पर निश्चित ही अभी तक भारत को वर्ल्ड कप में एक मैच भी नहीं हरा पाने का दबाव उनके ऊपर जरूर होगा। यह मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

breaking newsBreaking News In Hindihindi live newshindi newshindi top newslatest hindi newslatest newslatest news live updateslatest news todayLive NewsNational NewsNews in Hindinews livenews todaysuperfast newstoday latest newstop newstop news storiestop trending news indiaआज नवीनतम समाचारटॉप न्यूजनवीनतम समाचारनवीनतम समाचार आजनवीनतम समाचार लाइव अपडेटनवीनतम हिंदी समाचारन्यूज इन हिंदीब्रेकिंग न्यूजब्रेकिंग न्यूज इन हिंदीराष्ट्रीय समाचारलाइव समाचारलेटेस्ट न्यूज"शीर्ष ट्रेंडिंग समाचार भारतशीर्ष समाचारशीर्ष समाचार कहानियांसमाचार आजसमाचार लाइवसुपरफास्ट न्यूजहिंदी टॉप न्यूजहिंदी लाइव न्यूजहिंदी समाचार
Comments (0)
Add Comment