स्पोर्ट्स डेस्क — नागपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया आखिरी टी20 मुकाबला भारत ने 30 रनों से अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 174 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 144 रनों पर आउट हो गई. इस दौरान टी-20 में इतिहास रचते हुए टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने महज 3.2 ओवर यानी सिर्फ 20 गेंदों में हैट्रिक सहित 7 रन देकर 6 विकेट लिए. जो टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में अभी तक का सबसे दमदार प्रदर्शन है.
इसके अलावा चाहर टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने हैट्रिक लिया है. अभी तक 6 गेंदबाजों ने भारत की तरफ से हैट्रिक लिया है लेकिन किसी ने भी टी20 में नहीं लिया था.
दीपक चाहर के इस रिकॉर्ड प्रदर्शन के दम पर भारत ने ये मैच 30 रनों से अपने नाम कर लिया तो वहीं सीरीज भी 2-1 से जीत ली. इससे पहले टी20 इतिहास में सबसे बेस्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस का नाम था. उन्होंने साल 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे.चाहर को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
इससे पहले टीम इंडिया के लिए लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली. अय्यर ने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया. वे 62 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने टी-20 का छठा अर्धशतक (52) लगाया. राहुल ने अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की.मनीष पांडेय ने 13 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाए.भारत की ओर से चाहर के अलावा शिवम दुबे 3 चहल को 1 किकेट मिला.