IND vs AUS : सैम कोंस्टास भिड़ना कोहली को पड़ा महंगा, ICC ने दी बड़ी सजा

Sam Konstas-Virat Kohli : भारत के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली को मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास से भिड़ना भारी पड़ गया। कोहली को उनकी इस हरकत के लिए ICC ने बड़ी सजा दी है। साथ ही कोहली की मार्कशीट में एक डिमेरिट प्वाइंट भी दर्ज किया गया है।

Sam Konstas-Virat Kohli : कोहली पर ठोका भारी जुर्माना

दरअसल, ICC ने कोहली को यह सजा उनके खराब व्यवहार के कारण दी है। 37 वर्षीय कोहली ने 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई युवा ओपनर सैम कोंस्टास (Sam Konstas) को मैदान के बीच में धक्का दे दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। यह घटना मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कोहली (Virat Kohli) पर उनकी इस हरकत के लिए ICC ने मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। साथ ही एक डिमेरिट प्वाइंट भी लगाया जाएगा। क्रिकबज के अनुसार, कोहली को नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है।

IND vs AUS : जानें क्या है नियम

ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के अनुसार, “क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क प्रतिबंधित है। अगर खिलाड़ी जानबूझकर, लापरवाही से और/या लापरवाही से चलते हैं या दौड़ते हैं या किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर को कंधा मारते हैं, तो इसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा।’

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली को लेवल 1 का दोषी पाया गया है। सजा के तौर पर विराट कोहली की मैच फीस का 20 फीसदी हिस्सा काटा गया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोहली को सिर्फ एक डिमेरिट प्वाइंट दिया गया, जिसके मुताबिक उन पर सिडनी टेस्ट मैच का बैन नहीं लगाया गया।

बता दें कि यह घटना 10वें ओवर के बाद की है, जब कोहली के हाथ में गेंद थी और उन्होंने अपना रास्ता बदला और कोंस्टास के कंधे से टकरा गए, जो कोंस्टास को पसंद नहीं आया और उन्होंने कोंस्टास के साथ कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया। कोंस्टास के सलामी जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा और मैदानी अंपायर माइकल गॉफ तुरंत स्थिति को शांत करने के लिए आए। कोहली-कोंस्टास के कंधे की टक्कर को देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग नाखुश हो गए।

IND vs AUS : सैम ने डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक

गौरतलब है कि मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन सैम कोंस्टास ने काफी तेजी से रन बनाए। भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए इस युवा खिलाड़ी को आउट करना काफी मुश्किल रहा। खास तौर पर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।

सैम ने बुमराह के एक ही ओवर में 18 रन ठोक दिए, जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल था। पहली पारी में सैम 65 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए। लंच ब्रेक से पहले वह रवींद्र जडेजा का शिकार हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। स्वीट स्मिथ 68 और पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद लौटे।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ICCind vs ausindia vs australiaIndia vs Australia 4th Testindia vs australia testmcgone demerit pointSam Konstasvirat kohliVirat Kohli Vs Sam Konstas