IND vs AUS: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर टीम इंडिया बनी तीनों फॉर्मेट में नंबर वन

IND vs AUS – वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का शानदार फॉर्म जारी है । भारत ने तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। इस मैच में शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया अब आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बन गई है।

हालांकि टीम इंडिया के पास एशिया कप में इस मुकाम तक पहुचने के लिए एक शानदार मौका था लेकिन बांग्लादेश ने उनकी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिणा अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-3 से गंवाने के बाद पाकिस्तान वनडे में नंबर वन टीम बन गई थी। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान से नंबर वन का ताज छीन लिया है। जबकि भारतीय टीम टेस्ट और टी20 में लंबे समय से नंबर वन टीम बनी हुई है।

ये भी पढ़ें..IND vs SL Final: सिराज के तूफान में उड़ा श्रीलंका, भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप का खिताब

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णाय लिया। वहीं कंगारूओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 277 रन का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिाया द्वारा मिले 277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत अब 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नई भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए शुभमन गिल (74 रन) और ऋतुराज (71रन) की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच 130 बॉल पर 142 रन की साझेदारी हुई।

शमी ने झटके 5 विकेट

हालांकि इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ाई जरूर, लेकिन सूर्यकुमार यादव (50 रन) और कप्तान केएल राहुल (58 रन) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने एक आसान जीत दर्ज की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। वहीं जोश इंग्लिस ने 45 और मार्नस लाबुशेन ने 39 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट झटके।

 

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

icc odi rankingsicc rankingsindia are number one team in all three formatsindia become number one team in all three formatsindia takes top spot in odi rankingsindian cricket teamjay shah comgratulates team india
Comments (0)
Add Comment