IND-NZ:दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदा

स्पोर्ट्स डेस्क — क्रुणाल पंड्या की शानदार गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा धमाकेदार (50) अर्धशतक की बदौलत भारत ने दूसरे टी20 में मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया।

मेहमान टीम ने इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 मैच रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की  टीम 8 विकेट पर 158 रन ही बना सकी। जिसको  भारत ने 18.5 ओवर में ही 3 विकेट गंवार हासिल कर लिया।भारत की तरफ से रोहित शर्मा 50 ने शानदार पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और धवन ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। रोहित शर्मा इस बीच टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्हें 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईश सोढ़ी ने साउदी के हाथों लपकवाया। रोहित ने 29 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के जड़े।वहीं धवन ने 30 रनों की उपयोगी पारी खेली।

इसके बाद ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी ने चौथे विकेट के लिए 44 रन की नाबाद साझेदारी कर मैच में जीत दिला दी। पंत ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। धोनी ने 17 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 1 चौका लगाया और 20 रन का योगदान दिया। इसके अलावा शंकर ने 7 गेंदों 14 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डि ग्रैंडहोम (50) रोस टेलर (42) ने शानदार पारी खेली जिसके दम न्यूजीलैंड ने 158 के स्कोर खडा किया था।भारत के लिए क्रुणाल पंड्या ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए। खलील ने 2 विकेट झटके जबकि भुवनेश्वर और हार्दिक को 1-1 विकेट मिला। 

Comments (0)
Add Comment