IND -AUS 3 test: सुंदर और शार्दुल की शानदार पारी से टीम इंडिया को कराई मैच में वापसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और निर्णायक टेस्ट (test) मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहली पारी में 369 रन बनाये है जिसके जवाब में भारतीय टीम 10 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिये हैं.

ये भी पढ़ें..महिला के साथ हैवानियत, नाक-जीभ व स्तन काटे, मुंह में ठूंसा बेलन, फिर इस हालत में फेंका…

ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त

हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रन की बढ़त मिली. इंडिया की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 67 और वॉशिंगटन सुंदर ने 62 रन की बेहतरीन पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने 57 रन खर्च कर पांच विकेट लिए.

इंडिया ने दूसरे दिन 62 रन पर दो विकेट के नुकसान से आगे खेलना शुरू किया था. पुजारा और रहाणे की जोड़ी ने इंडिया के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. लेकिन पुजारा 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रहाणे भी 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

दोनों बीच 118 रन की पार्टनरशिप हुई 

मयंक अग्रवाल ने 38 और पंत ने 23 रन की पारी खेली. इंडिया ने 6 विकेट 186 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन की जोड़ी मैदान पर जम गई. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सातवें विकेट के लिए 118 रन की पार्टनरशिप हुई.

शार्दुल ठाकुर ने छक्का जड़कर अपने टेस्ट (test) करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. सुंदर ने अपने डेब्यू मैच में फिफ्टी जड़ी.

लाबुशेन ने बनाए थे 108 रन

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट (test) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लाबुशेन के 108 रन की बदौलत 369 रन बनाए थे. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ब्रिस्बेन टेस्ट के नतीजे से ही सीरीज का फैसला होगा.

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

IND vs AUS live cricket scoreIND vs AUS Live ScoreInd vs Aus Score Liveindia cricket teamindia vs australiaIndia vs Australia 4th TestIndia vs Australia Live Cricket ScoreLive Cricket Score
Comments (0)
Add Comment