Ind-Aus 1 test: टीम इंडिया ने पहले दिन बनाए 250 रन,पुजारा ने ठोका शतक

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा (123) के शतक की बदौलत पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए. एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में मोहम्मद शमी (6) नाबाद हैं.

वहीं एडिलेड की जिस पिच पर विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय और के एल राहुल ने सरेंडर कर दिया, उसी पिच पर पुजारा ने अपना पराक्रम दिखाते हुए शानदार शतक जड़ दिया. चेतेश्वर पुजारा ने 231 गेंदों में अपने करियर का 16वां शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली की बराबरी कर ली. जिनके नाम भी टेस्ट में 16 शतक है. 

दरअसल विकेट गिरने की शुरुआत केएल राहुल से हुई जिन्होंने केवल 2 रन बनाए इसके बाद मुरली विजय भी 15 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. इसके बाद सभी की नजरें कप्तान विराट कोहली की तरफ थी लेकिन गलत शॉट खेलने के चक्कर में विराट कोहली ख्वाजा को कैच दे बैठे.

इसके बाद बैटिंग करने आए रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे थे लेकिन नाथ लॉयन की गेंद पर छक्का लगाने के बाद लगातार अगली गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में कैच दे बैठे और 37 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चले गए.जबकि पंत ने 25 रन बना कर चलते बने. पहले दिन अगर किसी ने टीम इंडिया को एक सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचाया है तो वो हैं आर अश्विन और चेतेश्वर पुजारा. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड और कमिंस और नाथन लॉयन ने 2-2 विकेट लिए.

Comments (0)
Add Comment