फर्रुखाबाद–भारतवर्ष में दशमी के दिन भगवान शंकर की जटा से भागीरथ के साथ जमीन पर उतरी थी उसी के उपलक्ष्य में यह गंगा दशहरा मनाया जाता है ।जिला प्रसाशन की तरफ से गंगा घाट पर लाखों भक्तो की सुरक्षा व उनकी सुविधाओ के लिए आधे अधूरे इंतजाम किये है ।
जिससे गंगा नहाने वाले श्रद्धालुओ की मुश्किलें बढ़ने वाली है । पांचाल घाट गंगा तट पर कल के लाखों की संख्या में श्रद्धालू गंगा जल में डुबकी लगाने के लिए आते है।जिला प्रसाशन गंगा सफाई से लेकर सभी तैयारियां पूर्ण बता रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है गंगा में शहर के गंदे नालों का पानी लगातार गंगा में गिर रहा है। वही गंगा में मृत बच्चो के शव तैरते हुए देखे जा सकते है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जब एसपी डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया बड़े वाहनों को रोकने के लिए बैरियर बनाये जाएंगे, लेकिन शाम तक कोई बैरियर नही बनाया गया था।
एसपी साहब का निचला स्टाप उनके आदेशो का कितना पालन करता यह साफ तस्वीरों में दिखाई दे रहा है। देखना यह होगा कि फर्रुखाबाद के तीन मुख्य घाटों पर लाखों की संख्या में लोग स्नान करेंगे। वही सैकड़ों समाज सेवी गंगा भक्तों के लिए शरबत व खाने के स्टाल लगायेंगे।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)