उन्नाव– उन्नाव के दही चौकी इंडस्ट्रीयल एरिया में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब कानपुर से आई इनकम टैक्स की टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियो में छापेमारी की शुरू कर दी। इस छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स की टीम ने दो फैक्ट्रियो में छापेमारी की। जिसमे से एक रुस्तम फूड्स लिमिटेड स्लाटर हाउस और दूसरा स्टैंडर्ड फुट वियर फैक्टरी है।
दरअसल इन दोनों फैक्ट्रियों का नाम अवैध तरीके से अपना कारोबार करने को लेकर काफी दिनों से चर्चा में था। जिसके बाद आज टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पूरे औद्योगिक क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। टीम ने फैक्ट्रियो के अंदर जाकर सभी गेट अंदर से बंद करवा दिए और किसी के भी अंदर या बाहर जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी। घंटो चली इस छापेमारी से पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूत्रों की माने तो आयकर विभाग की टीम को दोनो ही फैक्ट्रियो में काफी गड़बड़ियां मिली है। जिसके चलते फैक्ट्री मालिक और इनसे जुड़े लोगों के घरों और दफ्तरों पर भी टीम छापेमारी कर सकती है। वही इस पूरे मामले में मीडिया को कवरेज करने से रोका गया और टीम के अधिकारी कुछ भी बोलने से साफ इनकार करते रहे।
रिपोर्ट -अनुराज भारती, उन्नाव