आयकर अधिकारी व आयकर अधिवक्ता रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे गए !

फर्रुखाबाद– सीबीआई की टीम द्वारा रिश्वत लेते आयकर अधिकारी संजय कुमार जैन आयकर अधिवक्ता प्रमोद कुमार शर्मा को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया।

सीबीआई की लखनऊ शाखा की 8 सदस्यी टीम ने रात करीब 9 बजे क्रिश्चियन कॉलेज के सामने आयकर विभाग कॉलोनी में छापा मारा आयकर विभाग की टीम ने डेढ लाख रुपयों की रिश्वत लेते आयकर अधिकारी संजय कुमार जैन व आयकर अधिवक्ता प्रमोद कुमार शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आयकर अधिकारी श्री जैन ने नगर के प्रमुख मिठाई विक्रेता बन्नू मिष्ठान भंडार के मालिक मोहल्ला मित्तूकूचा निवासी व्यापारी अरविंद कुमार भारद्वाज से आयकर का मुकदमा न चलाने के लिए 4 लाख रुपयो की मांग की। सौदा पट जाने पर  भारद्वाज से डेढ़ लाख रूपये पेशगी मांगी। रिश्वतखोरी से परेेेशान अरविंद कुमार ने घटना की जानकारी लखनऊ की सीबीआई टीम को देकर मदद मांगी।वही से घूसखोरों को पकड़ने के लिए तब टीम ने गिरफ्तारी की योजना बनाई। योजना के तहत टीम ने कल शाम ही  बन्नू मिष्ठान भंडार के यहां डेरा डाला  और छापे की रणनीति बनाई ।

बन्नू ने आवास पर जाकर संजय कुमार जैन को डेढ़ लाख रुपए दिए। तभी सीबीआई टीम ने श्री जैन व अधिवक्ता श्री शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया सीबीआई की छापामारी लखनऊ शाखा के इंस्पेक्टर अनमोल सचान के नेतृत्व में हुई।गिरफ्तारी की जानकारी किसी भी जिले के अधिकारी ने देने से मना कर दिया उसके बाद कहा कि दो लोगो गिरफ्तारी हुई है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार ,फर्रुखाबाद)

Comments (0)
Add Comment