सर्विस रिवाल्वर से गोली चलते ही आखिर क्यों अवकाश पर भेजे गये प्रभारी निरीक्षक ?

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में अपने आवास पर साथियों के साथ पार्टी कर रहे प्रभारी निरीक्षक की सर्विस रिवाल्वर से फायर होते ही थाने में हडकंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सहित आला अफसर ने मौके की नजाकत को समझ प्रभारी निरीक्षक को तत्काल अवकाश पर भेज दिया ।

दरअसल थाना राजेपुर में तैनात प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार बुधवार देर रात अपने थाने में बने सरकारी आवास पर कुछ साथियों के साथ रात को पार्टी कर रहे थे। उसी समय एक फोन उनके पास आया। फोन पर बात करने के दौरान ही प्रभारी निरीक्षक ने अपने सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारने का प्रयास किया। उसी समय अचानक उनके ही एक साथी ने उन्हें धक्का दे दिया जिससे वह बाल-बाल बच गये ।इस घटना में उनके ऊँगली और सिर में कुछ चोट आयी है । सर्विस पिस्टल से गोली चलने की खबर लगते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। तत्काल ही एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ अमृतपुर सुरेन्द्र तिवारी आदि थाना राजेपुर पंहुचे ।उन्होंने जाँच की उसी समय मौके की नजाकत को समझ कर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक को तत्काल अवकाश पर भेज दिया। पुलिस पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रही है । सूत्रों की माने तो प्रदीप कुमार खनन माफियाओ के साथ पार्टी कर रहे थे । 

एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अवकाश पर जा रहे थे। उनके माता जी का स्वास्थ्य ठीक नही था। उसी दौरान अचानक उनकी पिस्टल जमीन पर गिरी और फायर हो गया। किसी प्रकार से खुद को गोली मारने के प्रयास का मामला प्रकाश में नही आया है। जाँच की जा रही है। फ़िलहाल वह अवकाश पर चले गये है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Comments (0)
Add Comment