उन्नाव में रेल हादसे की बड़ी साजिश नाकाम,ऐसे रची गई थी पूरी कहानी !

उन्नाव — उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज उस वक्त एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब आम्रपाली एक्सप्रेस ड्राइवर की सूझ बूझ से डिरेल होते बच गई। अराजकतत्वों ने रेलवे पटरियों पर लोहे के गाटर रखकर बड़े रेल हादसे की साजिश को अंजाम देने की कोशिश की थी।

लेकिन गलिमत ये रही कि ट्रेन की रफ्तार अधिक नही थी जिससे समय रहते ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर हादसा टाल दिया।>वही इस पूरे मामले में जांच के लिए लखनऊ रेलवे विभाग के अधिकारी और एटीएस की टीम भी मौके पर पहुची और पूरे मामले की छानबीन की।उधर पत्रकारों से बातचीत में आईजी रेलवे ने अराजकतत्वों को जल्द पकड़ने की बात कही।

बता दें कि उन्नाव के कानपुर पुल वाया किनारा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ऋषि नगर केबिन के पास आज अराजकतत्वों की बड़ी साजिश नाकाम हो गयी और एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल कानपुर लखनऊ रुट पर बीती देर रात रेलवे पटरी पर अराजकतत्वों ने लोहे के गाटर रखकर रेल हादसे की साजिश की। लेकिन कानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस के ड्राइवर की नज़र जैसे ही इन गटरों पर पड़ी उसने ट्रेन रोक दी। वही इस खबर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर रेलवे के आलाधिकारी और एटीएस की टीम पहुची और जांच शुरू कर दी।

इस दौरान आईजी रेलवे विजय कुमार ने पत्रकारों बातचीत में बताया कि प्राथमिक जांच में अराजकतत्वों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश मालूम पड़ रही है और जल्द ही पूरे मामले के खुलासा कर अराजकतत्वों पर शिकंजा कसेगा।

(रिपोेर्ट-अनुराज भारती,उन्नाव)

Comments (0)
Add Comment