बस्ती– जिले में प्राथमिक शिक्षा में अध्यापकों की लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपने मकान मालिक को तो मकान किराए पर देते हुए तो सुना ही होगा लेकिन अगर कोइ अध्यापक अपना स्कूल ही किराए पर दे दे तो ये सुनने में थोड़ा सा अटपटा लगता है ये हम नही कह रहे बल्कि ये असल में हुआ है।
जहां जिले के एक हेडमास्टर ने सरकारी स्कूल को ही किराये पर दे दिया है। दुबौलिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मसहा में किराएदार के निवास का खुलासा तब हुआ जब खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कूल पर जांच के लिए गए। नियमित जांच की तरह एबीएसए पहुंचे तो देखा कि एक कमरे में ताला लगा है और इससे पहले भी ये इस कमरे में कई बार ताला लगा देख चुके थे।
लेकिन इस बार कमरे में बंद ताले को लेकर पूछताछ कर दी तो पता चला कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेश श्रीवास्तव ने गांव के ही राम अजोर सोनी नाम के एक शख्स को पिछले दो साल से विद्यालय का कमरा किराये पर दे रखा है जिसमे समान के साथ रसोई आदि का भी सामान रखा हुआ था। बीईओ ध्रुव प्रसाद जायसवाल ने बताया कि जांच के दौरान विद्यालय के स्टाफ की काफी शिकायतें मिली है। उन सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए बीएसए व डीएम को अवगत करा दिया गया है।
(रिपोर्ट- अमृल लाल, बस्ती)