इस पोस्टमॉर्टम हाउस में शवो को ऐसे नोचते है आवारा कुत्ते

अलीगढ़– जिले के पोस्टमार्टम हाउस में मानवता को शर्मसार करने वाला नजारा दिखा है। यहां लावारिस शव को कुत्ता नोच कर खा रहा है। इन शवों की देख करने वाला कोई नहीं है, जबकि पोस्टमार्टम हाउस में कमरे भी है और फ्रीजर भी इतनी व्यवस्थाओं के बाद भी अस्पताल कर्मचारी अपना काम नही करना चाहते है।

जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आए और दोषी कर्मचारियों पर  कार्रवाई करने की बात कही। मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है जहां फ्रीजर से बाहर पड़े शव को कुत्ते खाते दिख रहे है। पोस्टमार्टम हाउस के पास से गुजरने वालों ने कुत्ते को वहां से भगाया भी लेकिन व्यवस्था ऐसी कि कुत्ता फिर पहुंच जाता था।

लावारिस शवों को फ्रिजर में रखने की व्यवस्था है, फिर भी लापरवाही की जाती है। इस पोस्ट मार्टम हाउस में सुविधाएं तो बढ़ी लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ऐसे दृश्य आप को अक्सर दिख जाएंगे। 

इससे पहले भी यह पोस्ट मार्टम हाउस चर्चा में रहा है, जब पास के ही एक तालाब में सैकड़ो नरमुंड मिले थे, तब यह बाद सामने आई थी कि लावारिस शवों का अंतिम संस्कार नहीं होता था बल्कि शवों को तालाब में ही ठिकाने लगा दिए जाते है। 

तालाब की सफाई के बाद ये सभी चीजे सामने आई थी। हालांकि गेट पर लोगों के प्रवेश पर निषेध है, लेकिन जानवरों को रोकने के लिए कोई कवायद नहीं है, कभी कुत्ता शव को खाता है तो कभी नेवला। 

पोस्टमार्टम हाउस पर कुत्ते द्वारा शव नोचने की जानकारी होने पर सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये और जांच में जुट गये, और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की बाद कहते नजर आए।

(रिपोर्ट- पंकज शर्मा, अलीगढ़)

Comments (0)
Add Comment