अमेरिका में चेकिंग के नाम पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कपड़े उतरवाये

न्यूज डेस्क– पाकिस्तामन के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बाकसी को हालिया अमेरिका के न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर यात्रा के दौरान सामान्यि सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा। उनकी कपड़े उतरवा कर चैकिंग की गई।

इस बात से पाकिस्तािन मीडिया बेहद नाराज है और वहां इसकी फुटेज चलाई जा रही है। पाकिस्तासन मीडिया द्वारा अमरीका की इस हरकत को शर्मनाक बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप प्रशासन की ओर से पाकिस्ताानी नागरिको पर वीजा बैन और अन्या प्रतिबंध लगाए जाने पर विचार हो रहा है। वाशिंगटन ने सोमवार को 7 पाकिस्ताकनी कंपनियों पर प्रतिबंध भी लगाया। इन पर शक था उनका परमाणु कारोबार से जुड़ाव है।

पाकिस्ताैनी टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही फुटेज में अब्बाेसी अपनी पैंट दुरुस्तं करते नजर आते हैं। इसके बाद वह अपना बैग और कोट उठाते हैं और सिक्योबरिटी चेक से बाहर निकल जाते हैं, चैनलों के अनुसार यह अमेरिकी एयरपोर्ट का दृश्यो है। अब्बाेसी पिछले सप्ता,ह एक निजी यात्रा पर अपनी बीमार बहन को देखने अमेरिका गए थे। हालांकि वहां उनकी मुलाकात अचानक उप-राष्ट्रपपति माइक पेंस से हो गई, जिन्होंहने स्पनष्ट  शब्दों  में उनसे कहा कि उन्हेंे आतंकी समूहों को पोषण देने की अमेरिका की चिंता पर और प्रयास करने होंगे।

पाकिस्ताकनी मीडिया गुस्से में 

पाकिस्ताकन के टीवी एंकर बेहद गुस्सें में नजर आ रहे हैं। एक ने कहा, ”उन्हेंष यह कहने के लिए शर्मिंदा होना चाहिए कि यह एक निजी यात्रा थी। वह प्रधानमंत्री हैं उनका एक डिप्लो्मेटिक पासपोर्ट है। प्राइवेट विजिट जैसी कोई चीज नहीं होती। वह देश का प्रतिनिधित्वा कर रहे हैं। जब आप 22 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्वक करते हैं तो कुछ प्रोटोकॉल होते हैं।”

Comments (0)
Add Comment