बलिया–यूपी के बलिया जनपद में रजनीकांत केंद्र अखण्ड ज्योति आँख अस्पताल के उदघाटन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा , केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल , यूपी के स्वाथ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सहित नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त और सदस्य विनोद पाल ने शिरकत की ।
केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि अंधापन से देश को मुक्ति दिलाने में ऐसे अस्पताल मील का पत्थर साबित होंगे । देश में नेत्र रोगियों की बढ़ती संख्या और महगे इलाज़ से देश के नेत्र सम्बंधित मरीजों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जनपद में एक ट्रस्ट द्वारा रजनीकांत केंद्र अखण्ड ज्योति आँख अस्पताल की शरुआत की गई । जिसके उदघाटन समारोह में पहुंचे केंद्रीय स्वाथ्य मंत्री जेपी नड्डा ने संस्था को उसके संकल्पों और उद्देश्य के लिए बधाई दी । जे पी नड्डा ने कहा की देश से अंधापन को मुकत कराने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की ही नहीं समाज की भी है । पहले नीति थी की पहले रोगी बनो फिर इलाज़ होगा पर 2017 में सरकार ने अपनी नीति बदल दी है और अब रोग हो ही नहीं। रोग से निरोग की तरफ चलो सरकार इस मिशन पर कार्य कर रही है । केंद्रीय मंत्री ने कहा की हम लेप्रोसी फ्री और काला जार सहित कई बीमारियों से मुकत भारत बनाने में लगे है और विश्व स्तर पर भारत की रैंकिंग बीमारियों के खिलाफ लड़ने और बेहतर सुविधाएं देने के मामले में बेहतर हुई है।
अखंड ज्योति अस्पताल के जरिये मरीजों को बेहतर सुविधाओं के साथ उचित इलाज मुहैया कराने के प्रयासों की तारीफ़ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा की मोदी सरकार ने हेल्थ के बजट में बढ़ोतरी कर देश के गरीबों को मुफ्त इलाज , बीमा सहित कई कार्यक्रमो के जरिये फायदा पहुंचाने का कार्य किया है।
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा इसी प्रकार मरीजों की सुविधा के लिए यूपी के सभी जनपदों में अस्पताल खोले जाये तो वो यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से बदल देंगे । यूपी के पूर्वांचल में नेत्र रोगी इलाज़ के लिए देश के कोने कोने तक जाते है ऐसे में बलिया में नेत्र चिकत्सालय खुल जाने से रोगियों को काफी खुशी है ।
(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी, बलिया )