कानपुर — कुपवाड़ा हमले में शहीद हुए श्याम बाबू का पार्थिव शरीर आज कानपुर देहात के रैगवां पहुचा जहा शहीद श्याम बाबू का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस दरमियान हज़ारो की तादाद में लोगो ने शहीद श्याम बाबू को अंतिम विदाई दी अंतिम केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने शहीद श्याम बाबू को पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि जल्द ही बदला लिया जाएगा ।चिता में आग लगते ही पाकिस्तान मुर्दाबाद की बुलंद आवाज़े गूंजने लगी।
बता दें कि कानपुर देहात के रैंगवा गाँव की माटी का लाल श्याम बाबू देश की रक्षा करते करते शहादत का जाम पी कर अमर हो गया आज शहीद श्याम बाबू का पार्थिव शरीर डेरापुर तहसील के रैंगवा गाँव उनके घर लाया गया और घर के नज़दीक ही खेत में राजकीय सम्मान के साथ शहीद श्याम बाबू का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं कपड़ा उद्योग मंत्री भारत सरकार स्मृति ईरानी और सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने शहीद श्याम बाबू के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शहीद श्याम बाबू की चिता को जैसे ही मुखाग्नि दी गयी वह मौजूद हज़ारो लोगो की आँखे नम हो गयी और सभी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया।
तस्वीरे देख कर यकीनन आपकी आँखे नम हो जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की गोद में बैठी महज़ 5 महीने की बेटी आरुषि है और बगल में रो रहा बच्चा 4 साल का लकी है इन दोनों बच्चो के सर से बाप का साया उठ गया। बगल में बेहोशी के आलम में बैठी महिला रूबी है रूबी दो दिन पहले तक सुहागन थी लेकिन आज उसका सुहाग उजड़ चुका है। बुज़ुर्ग माँ बाप का लखतेजिगर इस दुनिया से रुखसत हो गया है ।मतलब घर में मौजूद 5 लोगो की दुनिया तबाह हो चुकी है इस तबाही और बर्बादी की वजह बना पाकिस्तान है। दरअसल पाकिस्तान शह पर आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जो हमला हुआ था उसमें इस परिवार का मुखिया श्याम बाबू शहीद हो गया। शहादत उसकी हुयी जो परिवार का पालन पोषण करता था।
इस बुज़ुर्ग माँ को देखिये इसकी आँखों से आंसू नहीं रुक रहे है वो ज़ारो कतार रो रही है और इस माँ के आंसू रुके भी कैसे क्योंकि इस माँ का लखतेजिगर इससे जुदा हो चूका है बेटा शहादत का जाम पी गया और बुज़ुर्ग माँ को वो ज़ख्म मिला जो कभी नहीं भर सकेगा। माँ रो रही है और आतंक के आकाओ को सज़ा दिलाने की मांग कर रही है। बेटे की जान लेने वालों को ना छोड़ने की बात कह रही बुज़ुर्ग माँ हाय देकर कह रही है कि पूरे पाकिस्तान को ख़त्म कर दो यकीनन माँ की दुआएं और माँ की बद्दुआ कभी खाली नहीं जाती देर सवेर ही सही लेकिन एक बुज़ुर्ग माँ की हाय लगेगी।
एक बुज़ुर्ग बाप अपने बेटे को खोने का दर्द बयांन बयान कर रहा है कि बुज़ुर्ग बाप ने बेटा खोया बेटा श्याम बाबू शहीद हो गया है। वजह पाकिस्तान लिहाज़ा इस बाप के दिल से भी आह निकल रही है कि पाकिस्तान को सबक सिखाओ ताकि और देश के लाल सुरक्षित रहे।
(रिपोर्ट-संजय कुमार,कानपुर देहात)