‘भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की ले लूंगा नौकरी और सजा भी दूंगा’ – स्वामी प्रसाद मौर्य

बस्ती– आज बस्ती जिले में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लगभग 75लाख  रुपए का प्रमाण पत्र दिया और कहा कि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक पंजीकरण करा लें जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

यहां पर श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को धमकी देने के लहजे में कहा कि -‘अगर अधिकारी  दलालों के माध्यम से कोई काम करते हैं तो उनकी मैं नौकरी ले लूंगा और सजा भी दूंगा। ‘ वही पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि भ्रष्टाचार , अपराध प्रदेश में बढ़े हैं तो उन्होंने कहा कि अपराधियों को पुलिस 24 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। यूपी सीएम और डिप्टी सीएम में वैचारिक मतभेद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। 

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या आज बस्ती दौरे पर रहे, दक्षिण दरवाजा के लेबर अड्डा पर श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीयन भी कराया गया। मंत्री ने कहा की मजदूरों को जागरूक किया जा रहा है की ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करवाएं जिससे उनको और परिवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। अधिकारियों की पंजीयन में अगर लापरवाही मिलेगी तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मजदूरों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। श्रम विभाग सबसे ज्यादा आर्थिक सहायता मजदूरों की बेटियों के लिए सुरक्षित किया है। पंजीकृत मजदूरों की बेटी की शादी पर 55 हजार की आर्थिक मदद सरकार करती है,अगर किसी लड़की ने अन्तर्जातीय विवाह कर लिया तो 61 हजार की आर्थिक सहायता मिलती है। वहीं कानून व्यवस्था के सवाल पर मंत्री ने कहा की जब अपराधी जोल जा रहा है,कानूनी कार्रवाई हो रही है। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है तो स्वाभाविक रूप से कानून काम कर रहा है। पूर्वर्ती सपा सरकार में किसी अपराधी की गिरफतारी नहीं होती थी। हमारी सरकार में जो भी घटना घटी है उसमे 24 घंटे के अंदर अपराधी जेल के अंदर गया है। 

(रिपोर्ट -अमृतलाल, बस्ती )

Comments (0)
Add Comment