गाजियाबाद — योगी सरकार के कडे रुख के बाद यूपी पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में गाजियाबाद पुलिस ने 36 घंटे में पांच एनकाउंटर कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.वहीं पुलिक की इस कार्यवाई से अपराधियों में दहशत फैल गई है.
बता दें कि गाजियाबाद पुलिस की पहली मुठभेड़ थाना मुरादनगर में हुई. जहां मोनू नाम के बदमाश को गोली लगी.इसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक पांच एनकाउंटरो को अंजाम दिया.इनमें से कई बदमाश लूट के आरोपी थे और 25-25 हजार रुपये के इनामी भी.
गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है बदमाशों के खिलाफ कई अन्य थानों में विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज है. एसएसपी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश बेहद शातिर किस्म के है. जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. उन्होंने बताया कि एनकाउंटर जारी रहेगे, जिसे क्राइम ग्राफ में भारी कमी आएगी.
ये बदमाश जो हुए पुलिस की गोली का शिकार…
1- मोनू
2- नीटू
3- मुकेश
4- फुरकान
5- जावेद