बहराइच — क्षेत्र में बिना बिजली के विद्युत बिल आने का मामला सामने आया है । जरवल इलाके के मनेरा गांव के 26 ग्रामीणों को बिना सप्लाई के ही बिजली का बिल भेज दिया गया। इसकी जानकारी होने पर शुक्रवार को उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन एक्सईएन व डीएम को भेजा।
दरअसल कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गांवों में दो माह पूर्व प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण किए गये थे। उसी के तहत ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन देकर मीटर लगा दिए गए। लेकिन गांव में न तो ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया और न ही लाइन खींची गई। लेकिन विद्युत बिल आने शुरू हो गए हैं। 10 दिन पूर्व ठगपुरवा गांव के 15 ग्रामीणों को विद्युत बिल भेज दिया गया।
यह मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि विकास जरवल के मनेरा गांव में सौभाग्य योजना के तहत 26 नवंबर को कनेक्शन हुआ था। मीटर लगा दिए गए, लेकिन लाइन नहीं खीची गई और विद्युत बिल आ गया। इस पर नाराज उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बिना सप्लाई के ही 250 से 300 रुपये बिजली बिल भेजकर विभाग द्वारा ग्रामीणों को ठगा जा रहा है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)