लखनऊ– राजधानी लखनऊ में लगातार आत्मदाह के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं आज गुरुवार की सुबह करीब 12:30 बजे एक विवाहिता ने अपने अंधे पति के साथ लोकभवन के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया हालांकि तभी वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उसको पकड़ लिया और हजरतगंज कोतवाली पहुंचाया गया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित परिजन बाराबंकी के निवासी हैं। आज गुरुवार को दंपति ने लोकभवन के समक्ष सुसाइड करने की कोशिश की। पति आशाराम जो कि आंख से अंधा है उसने बताया कि उसके खेत मे एक दबंग राजाराम रोजाना जानवर छोड़ देता है और पूरी फसल खराब कर देता है। वहीं उसने कहा कि उसके विरोध करने पर उसको जमकर मारता-पीटता है। इसकी शिकायत उसने स्थानीय कोठी थाना बाराबंकी में कई बार की लेकिन कोई सुनवाई न होने पर उसने आज लखनऊ आकर लोकभवन के सामने आकर आत्मदाह का प्रयास किया है।